logo

नेत्रहीन एवं विकलांग शिक्षण संस्थान पर किया प्रतिभावान बच्चों को भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन ने सम्मानित

सहारनपुर दिनांक 02/04/2024को नेत्रहीन एवं विकलांग कल्याण शिक्षण संस्थान चंद्र विहार कॉलोनी गंगोह रोड पर नेत्रहीन बालकों का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नेत्रहीन बालको की प्रतिभा को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में विद्यालय संरक्षक संजय शर्मा, सुषमा ,कमल श्रीवास्तव, मोहिनी, हिमांशु के द्वारा भारतीय मानवधिकार जागृति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्षअशोक पुंडीर , कुलदीप सिंह पुण्डीरजी उपमा जी , डा.सुरेंद्र गहलोत , इशांत चौधरी,प्रशान्त गुप्ता अश्वनी राठौर ,विजयपाल रावत का स्वागत किया गया तत्पश्चात मां सरस्वती की पूजा के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि शारीरिक दिव्यांगता प्रतिभा को कभी प्रभावित नहीं कर सकती यह इन्होंने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से साबित किया है इन बालकों ने आज यह साबित कर दिया है कि यदि आत्मविश्वास हो तो विकलांगता किसी भी कार्य में आड़े नहीं आ सकतीऔर जिस मेहनत से इन बच्चो ने बैंक रेलवे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आदि में कार्य करके अपना लोहा बनवाया है भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन के अध्यक्ष अशोक पुंडीर ने कहा इस तरह के की संस्थाएं हैं जो सही मायने में जीवन की सार्थकता को सिद्ध करती है नेत्रहीनों और विकलांगों को शिक्षण देकर उन्हें समाज में उच्च स्थान दिलाना सचमुच ये संस्था साधु आज की पात्र है कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप सिंह पुण्डीर ने कहा कि समाज में नेत्रहीन और विकलांगों के लिए समर्पण ही समाज का असली उद्देश्य होना चाहिए जिससे नेत्रहीन आत्म निर्भर बन सके कार्यक्रम सुरेंद्र गहलोत जी द्वारा बच्चो के लिए 5100 रुपए लोवर टी शर्ट के लिए दिए तत्पश्चात विद्यालय में प्रथम आए पवन शौर्य और अनुज तथा इसके अलावा आदित्य आशीष मनीष आर्य आदि को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य छात्रों शुभम अमन अजय इन सभी को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और इस अवसर पर अध्यापक शिवम और धर्मपाल तिवारी और सनी यादव जी को भी सम्मानित किया गया उपस्थित लोगों में अमित शर्मा अजय श्री रश्मि की उपस्थिति प्रार्थना रही !

8
493 views